कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
बिलासपुर. कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा क्रांतिवीर पं. चन्द्रशेखर आजाद की 114 वी जयंती पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम मंच ने घोषित किये। मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं. सुदेश दुबे साथी ने बताया कि मंच द्वारा प्रति वर्ष आजाद जी की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता कार्यालय भवन मे आयोजित की जाती है। परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण इस प्रतियोगिता मे शामिल छात्रों से आजाद जी के जीवन का आपको प्रभावित करने वाले प्रसंग पर निबंध लिखकर मंगवाया गया। जिसके परिणाम आज घोषित किये गये। अंग्रेजी माध्यम में लिखे गये निबंध की विजेता कु. शिवानी तिवारी, कु. रूचि पान्डेय एवं कु. तनुष्का तिवारी रही। हिन्दी माध्यम मे कु.प्रियांशी मिश्रा, वेदान्त तिवारी, कु. आभा तिवारी, कु. भूमिका दुबे, कु. मीत तिवारी, वेदांत अवस्थी एवं स्वयं मिश्र रहे । मंच के वार्षिकोत्सव पर इन सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जावेगा एवं मंच द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ब्रम्ह आलोक में प्राप्त निबंध प्रकाशित किया जायेगा।