May 17, 2024

VIDEO- सीपत एनटीपीसी के खिलाफ मैंने अकेले शुरू की थी लड़ाई : रश्मि सिंह

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. एनटीपीसी राखड़ डेम से प्रभावित ग्रामीणों के बीच पहुंचकर संसदीय सचिव तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि एनटीपीसी के खिलाफ मैने अकेले सबसे पहले लड़ाई शुरू की थी। मामला आज भी कोर्ट में लंबित है। विद्युत प्लांट के कारण बिलासपुर व आस पास के ग्रामीण इलाकों में होने वाली समस्या को मैं पहले से जान चुकी थी। नतीजा आज आप सबके सामने है।

एनटीपीसी राखड़ डेम से उड़ रही धूल के कारण आस पास के ग्रामीण इलाकों में विकराल समस्या उत्पन्न हो रही है। खासी-जुकाम, दमा के साथ साथ सांस की बीमारी ग्रामीणों में फैल रही है। पीने के पानी से लेकर भोजन की थाली में राखड़ डेम का डस्ट फैल रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर ग्राम गतौरा, सुखरीपाली के ग्रामीण भारी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। ज्ञापन देने के बाद भी ये ग्रामीण मंत्री टीएस सिंहदेव से शिकायत करने की इच्छा लेकर मुख्य मार्ग में खड़े हुए थे। इसी दौरान तखतपुर की विधायक संसदीय सचिव रश्मि सिंह मंथन कक्ष से वापस लौट रही थी। भीड़ को देखकर रश्मि सिंह गाड़ी उतर गईं और ग्रामीणों के बीच चली गई। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के खिलाफ मैने सबसे पहले लड़ाई शुरू की थी इस दौरान मेरे साथ कोई नहीं था, मैने अकेले ही लड़ाई लड़ी। आज भी मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। तखतपुर की विधायक हूं, लेकिन बिलासपुर की बेटी भी तो हंू। एनटीपीसी खोले जाने के विरोध मैने 28 साल पहले लड़ाई शुरू की थी। मुझे मालूम था कि एनटीपीसी का दंश हम सब को झेलना पड़ेगा। ग्रामीणों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग मंत्री जी के सामने अपनी समस्या को रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post साइकिल चलाना स्वास्थ्य को संजीवनी देने जैसा : साव
Next post अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने एयू के छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दोबारा मौका देने सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!