‘काम किया ना जाये लेकिन…,सीएम अरविंद केजरीवाल पर भड़के Gautam Gambhir
नई दिल्ली. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोरोना टेस्टिंग (Coronavirus Testing) की घटी कीमतों का क्रेडिट लेने पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. गंभीर ने एक ट्वीट में लिखा- ‘काम किया ना जाए लेकिन क्रेडिट लिए बिना रहा ना जाये.’ दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की कीमत 2400 रुपए निर्धारित कर दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने आम लोगों को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है.
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कोरोना टेस्टिंग की कीमतें कम करने का फैसला आम आदमी पार्टी सरकार का बताया. सिसोदिया ने एक ट्वीट में लिखा- ‘दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट की कीमत 2400 रुपये निर्धारित कर दी है.’ जिसके बाद कई बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार पर केंद्र के काम का क्रेडिट लेने पर निशाना साधा था.