कार्यकताओं ने हम लोगों को विधायक,मंत्री और मुख्यमंत्री बना दिया : धनेंद्र साहू

बिलासपुर. नगर निगम हेतु प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू बिलासपुर पहुंचे,रास्ते मे तिफरा से लेकर नेहरू चौक तक स्वागत हुआ,कांग्रेस भवन में उन्होंने नगर निगम के 70 वार्ड के कार्यकर्ताओं की  उपस्थिति में जिला कांग्रेस /शहर कांग्रेस की संयुक्त बैठक ली । बैठक में प्रमुख रूप से विधायक शैलेष पांडेय,विधायक रश्मि सिंह,प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ,वाणी राव ,प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ,पदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय सहित प्रदेश सचिव गण, ब्लाक अध्यक्ष गण, पार्षद,पार्षद प्रत्याशी गण ,एन एस यू आई,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस ,सेवा दल के पदाधिकारी उपस्थित थे,स्वागत भाषण शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर और जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने दिया । विधायक शैलेष पांडेय एवम प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं की भावनाओ से एवम वर्तमान चुनौतियों से प्रभारी को अपनी बातो से अवगत कराया । प्रभारी धनेंद्र साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश के निर्देशानुसार वार्ड कमेटियों के माध्यम से ही आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे। कार्यकर्ताओ की राय प्रत्याशी चयन में महत्वपूर्ण होगी ,उन्होंने ने कहा कार्यकर्ताओ ने हम लोगो को विधायक,मंत्री और मुख्यमंत्री बना दिया ,अब हम सब की बारी है कि कार्यकर्ताओ को मदद कर शहर सरकार बनाये। उन्होंने यह भी कहा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में मुझे बिलासपुर के लोगो का सहयोग मिला है ,मैं व्यक्तिगत रूप से अधिकतर लोगों को जानता हूं । प्रभारी के रूप में मुझे सबका सहयोग मिलेगा ,इसी भावनाओ के साथ आपके बीच आया हु ।छत्तीसगढ़ भवन में इन्होंने वरिष्ठ लोगो से सलाह मशविरा किये और व्यकितगत रूप से प्रत्याशियों से चर्चा की ।इस अवसर पर पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,बिजय पांडेय,रामशरण यादव,महेश दुबे,पंकज सिंह,विवेक बाजपेयी,रविन्द्र सिंह, महेंद्र गंगोत्री,प्रमोद नायक,अरुण सिंह चौहान,संद्या तिवारी,सीमा सोनी ,सीमा पांडेय,भुवनेश्वर यादव,शेख गफ्फार,अशोक अग्रावल, फिरोज कुरैशी,राजेश पांडेय,शेख नजीरुद्दीन,राजेश शुक्ला,ऋषि पांडेय,आभार प्रदर्शन तैय्यब हुसैन ने किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!