May 18, 2024

शालीमार-दुर्ग-शालीमार के मध्य रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 08030/ 08029 शालीमार-दुर्ग-शालीमार रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है । शालीमार से दिनांक 13 जून 2022 (सोमवार) को गाड़ी संख्या 08030 शालीमार-दुर्ग परीक्षा स्पेशल शालीमार से 15:35 बजे रवाना होकर 15:48 बजे सांतरागाछी , 18;00 बजे खड़कपुर, 18:45 बजे झारग्राम , 19:25 बजे घाटसिला, 20:20 बजे टाटानगर , 20:56 बजे सिन्नी , 21:28 बजे चक्रधरपुर, 22:22 बजे मनोहरपुर , 23:05 बजे राउरकेला , 23.40 बजे राज गंगपुरी , 00.45 बजे झारसुगुडा, 01.08 बजे ब्रजराजनगर, 01.58 बजे रायगढ़, 03.07 बजे चांपा, 04.30 बिलासपुर, 05.31 बजे भाटापारा, 06.40 बजे रायपुर, 07.16 बजे भिलाई पावर हाउस,  दिनांक 14 जून 2022 (मंगलवार) को 07.45 बजे दुर्ग पहुंचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 08029 दुर्ग-शालीमार परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से दिनांक 17 जून 2022 (शुक्रवार) को 18:35 बजे रवाना होकर 19:07 बजे भिलाई पावर हाउस, 19:32 बजे रायपुर , 20.48 बजे भाटापारा, 22:00 बजे बिलासपुर , 23:11 बजे चांपा, 00:24 बजे रायगढ़ , 01:15 बजे ब्रजराजनगर , 01:50 बजे झारसुगुडा , 02:46 बजे राज गंगपुरी, 03:20 बजे राउरकेला, 04:02 बजे मनोहरपुर, 05:05 बजे चक्रधरपुर, 05.38 बजे सिन्नी, 06:15 बजे टाटानगर, 07:18 बजे घाटसिला, 08.00 बजे झारग्राम, 08.47 बजे खड़कपुर, 11.02 बजे सांतरागाछी,   दिनांक 18 जून, 2022 शनिवार को 11:35 बजे शालीमार पहुंचेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 16 स्लीपर और 02 एसी-III श्रेणी के कोच होंगे, कुल 20 कोच रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जुगजग जीयो की टीम धमाकेदार प्रचार के साथ शुरुआत करेगी
Next post रेलवे अंडरब्रिज में नशे की हालत में हंगामा करने वाले आरोपी पकड़ाए
error: Content is protected !!