October 14, 2024

मारपीट बलवा करने वाले आरोपियो पर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर . प्रार्थी राहुल चतुर्वेदी पिता मनोहर चतुर्वेदी सा. मिनीबस्ती जरहाभाठा बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू एवं अन्य के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट कर रहे है। इसी तरह दूसरे पक्ष के प्रार्थीया सरस्वती रात्रे पति प्रदीप रात्रे उम्र 33 साल सा. मिनीबस्ती जरहाभाठा बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि विकास उर्फ विक्की टंडन के द्वारा मारपीट कर गाली गलौज करने कि रिपोर्ट पर दोनो पक्षो का काउटंर एफआईआर दर्ज कर। थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुचकर आरोपी 1. विकास उर्फ विक्की टंडन 2. भूरी उर्फ मोहर बाई टंडन 3. सरस्वती रात्रे के कब्जे से लोहे का राड लाठी डण्डा जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया इसी तरह दूसरे पक्ष के आरोपी 1. ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू 2. ब्यासनारायण खाण्डे 3. मनोहर चतुर्वेदी 4. श्रीमती सती चतुर्वेदी 5. श्रीमती नंदनी उर्फ भूरी 6. सरोज खाण्डे 7. श्रीमती भगवती दिनकर के कब्जे से लाठी, फरसा, लाठी जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

नाम आरोपी:-

1. विकास उर्फ विक्की टंडन पिता दरबारी टंडन उम्र 18 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
2. भूरी उर्फ मोहर बाई टंडन पति दरबारी टंडन उम्र 45 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
3. सरस्वती पति प्रदीप रात्रे उम्र 35 साल सा. शिव मंदिर के पास मिनीबस्ती बिलासपुर

अप. क्र. 444/2024 धारा 458 294 323 506 147 148 149 भादवि 25 आम्र्स एक्ट
नाम आरोपी:-
1. ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू पिता कनका खाण्डे उम्र 40 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
2. ब्यासनारायण खाण्डे पिता कनका खाण्डे उम्र 24 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
3. मनोहर चतुर्वेदी पिता अतिबल चतुर्वेदी उम्र 42 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
4. श्रीमती सती चतुर्वेदी पति मनोहर चतुर्वेदी उम्र 38 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
5. श्रीमती नंदनी उर्फ भूरी पति भंवर सिंह उम्र 27 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
6. सरोज खाण्डे पति ओमप्रकाश खाण्डे उम्र 35 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर
7. श्रीमती भगवती दिनकर पति विष्णु दिनकर उम्र 30 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 22 मई को खुलेगा
Next post नाबालिक लडकी को भगाकर ले जाने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
error: Content is protected !!