कार में आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी जोड़े पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर. कोनी तुर्काडीह पुल के पास अरपा नदी के किनारे कार को देखकर पहुंची पुलिस, उस समय हैरत में पड गई, जब कार के अंदर युवक महिला से अश्लील हरकत कर रहा था। पुलिस दोनों को पकडकर थाने ले आई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम बिलासपुर – रतनपुर रोड पर तुर्काडीह पुल के आगे अरपा नदी के किनारे रेत में सेंटो कार (क्रमांक सीजी 10 एफ 0521) फंसी थी। पुलिस को लगा कि तेज बारिश व बाढ के चलते कार नदी में फंस गई है। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची तो नजारा देखकर हैरान रह गई। कार के अंदर युवक व महिला रंगरलिया बना रहे थे। पुलिस ने उनको कपडा पहनाकर कार से बाहर निकाला और दोनों को पकड थाने ले आई है। इस बीच नदी के अंदर घुसी कार को बाहर निकालने के लिए पुलिस को कडी मशक्त करनी पडी। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!