कार में 580 लीटर अवैध शराब के साथ तीन युवक पकड़ाये

बिलासपुर. कार में अवैध शराब लेकर जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पकड़े गये युवकों के पास से पुलिस ने 580 लीटर अवैध शराब जब्त किया है।वही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर लगातार अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सगन रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग की जा रही है,इसी तारतम्य में बीती रात्रि जोनल गश्त के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद कलर की अल्टो कार जो कि कोटा रोड की तरफ से आ रही है उसपर अवैध शराब लेकर जाया जा रहा है,सूचना पर तत्काल प्रशिक्षु डीएसपी उपाध्याय द्वारा घेराबंदी कर कार्यवाही करने हेतु सकरी थाना स्टाफ एवं अधिकारियों को तलब कर कुछ ही देर में कोटा रोड से आती हुई सफेद अल्टो कार को रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देखकर रास्ता बदलकर भागने का प्रयास करने लगा,जिन्हें डीएससी अभिनव उपाध्याय की पेट्रोलिंग गाड़ी द्वारा सकरी बाईपास के पास पकड़ा गया जहां गाड़ी रुकवा कर चेक करने पर कार की पिछली सीट में दो भूरे रंग के बैग में तथा कार की डिक्की में सफेद रंग के कार्टून में कुल 580 पाव अंग्रेजी शराब गोवा विश्व की कुल मात्रा 104.4 लीटर म.प्र आपकारी विभाग के होलोग्राम के साथ 3 आरोपियों को धर दबोचा, साथी आरोपियों के कब्जे से मौके पर विधिवत पूर्ण अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।पकड़े गए आरोपियों का नाम1–संजय कुमार घहरवाल पिता परसराम घहरवाल,2– हेमू राम निषाद पिता उदयराम ,3– विनोद टंडन पिता अमर टंडन है।