काली ढाबा के पास बाइक से गिरकर अधेड़ घायल


बिलासपुर. दिनांक 11.02.2021 की रात्रि लगभग 09:55 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना चकरभाठा क्षेत्रांतर्गत काली ढाबा के सामने रायपुर रोड में एक्सीडेंट हुआ है । सूचना पर डायल 112 चकरभाठा इगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । डायल 112 टीम घटना स्थल पहुंचे जहां आहत शेख रहीम पिता शेख अब्दुल उम्र 51 वर्ष निवासी वार्ड नं. 12 विकास नगर चकरभाठा जो अपने ही बाइक से अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गये थे जिसे इलाज हेतु ERV वाहन से बिल्हा हॉस्पिटल पहुंचाए । इस कार्यवाही में डायल 112 टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!