काव्य भारती विद्यापीठ की स्थापना के लिए शासन को लिखेंगे पत्र : मेयर

बिलासपुर. रविवार को इंदिरा विहार प्रदर्शनी भवन में काव्य भारती संस्था द्वारा श्री मनीष दत्त सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर श्री रामशरण यादव थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर श्री रामशरण यादव ने कहा कि कार्यक्रम बहुत ही व्यवस्थित और सुसज्जित तरीके से किया गया है। उन्होंने काव्य भारती विद्यापीठ की स्थापना के लिए शासन को पत्र लिखने और श्री मनीष दत्त जी को पद्मश्री से सम्मानित करने शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि श्री मनीष दत्त के सम्मान से शहर ही नहीं प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश का सम्मान होगा, क्योंकि उनके इस संस्था से पढ़े हुए बच्चे आज फिल्म जगत ही नहीं पूरे देश में नाम रोशन कर रहे हैं। यह शहर और देश के लिए गौरव की बात है। इससे पूर्व विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रविवार को विधायक श्री शैलेश पांडे, मेयर श्री रामशरण यादव, सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन द्वारा वार्ड क्रमांक 21 में सूर्यवंशी समाज सामुदायिक भवन के प्रथम तल निर्माण का भूमि पूजन किया गया। 8 लाख की लागत से सामुदायिक भवन के प्रथम तल का निर्माण होगा। इस दौरान अतिथियों ने भवन के निर्माण से समाज के लोगों को सामाजिक एवं मांगलिक कार्यक्रम करने पर बेहतर सुविधा मिलने की बात कही। कार्यक्रम में पार्षद भरत कश्यप एवं पूर्व पार्षद काशीराम रात्रे सहित मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अज्ञेय नगर विकास समिति द्वारा आयोजित स्वास्थ शिविर का मेयर श्री रामशरण यादव ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और कार्यक्रम में अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर शिविर को सफल बनाने की बात कही।