June 15, 2020
किराना दुकान से हजारों का पान मसाला पार
बिलासपुर. अज्ञात चोर ने किराना दुकान से बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा सहित हजारों का सामान पार कर दिया। सरकंडा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। सरकंडा क्षेत्र के ठाकुरदेव मंदिर लिंगियाडीह निवासी धनाराम राजपूत घर में ही किराना दुकान चलाता है। रविवार की रात 9 बजे वह दुकान बंद कर खाना खाने के बाद सो गया। सुबह 6 बजे नींद खुलने पर देखा कि दुकान का सामान अस्तव्यस्त पड़ा हुआ है। चोर रात को बाउंड्रीवाल कूद कर अंदर आया एवं दुकान में रखे विल्स फ्लैक सहित अन्य सिगरेट, बीड़ी, पान पराग, राजश्री गुटखा, नगद 600 सहित 7 हजार रु का सामान चुराकर कर ले गया। रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।