किशोरी बालिकाओं ने जाना आत्मरक्षा के गुर
बिलासपुर. चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर, रक्षा टीम बिलासपुर एवं मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में किशोरी बालिकाओं के साथ महावारी मिथ्या, समस्या एवं समाधान पर जागरूकता अभियान के तीसरे चरण में मोपका के शिकारीपारा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में प्रभारी रक्षा टीम बिलासपुर की किरण सिंग राजपूत के द्वारा किशोरी बालिकाओं को आत्मरक्षा के विषय की जानकारी दी गई एवं POCSO कानून के विषय में विस्तार से बताया गया. मार्मिक चेतना बिलासपुर से श्रीमती अंकिता पांडेय शुक्ला के द्वारा माहवारी के दौरान होने वाले परेशानी के विषय में जानकारी दी गई.
नेहा तिवारी द्वारा योगा द्वारा निदान इस विषय में विस्तार से जानकरी दिया गया. वहीं चाइल्ड लाइन बिलासपुर के समन्वयक संदीप राव मोहिते द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 के कार्य एवं महत्त्व के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया. इस आयोजन को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन से जनक यादव, कु.सोमालिया पटेल, अनुभव शुक्ला, नीरज गेमनानी, रूपाली पांडे, खुशबु साहू, शबीह परवीन, आंचल जैन, भावय शुक्ला, प्रियंका ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा.