किसान विरोधी बिल युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया
बिलासपुर. जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री के नेतृत्व में नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया,जैसा कि आप सभी जानते है केंद्र की मोदी सरकार ने द प्रॉड्यूसर्स प्रोडक्ट ट्रेड एंड कॉमर्स बिल 2020 और प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज बिल, 2020 पर फार्मर्स (एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) समझौता लाया है, जो इस देश के किसानों के खिलाफ है।
देश भर के किसान इस विधेयक के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी सरकार किसान विरोधी कानून ला रही है जिसे किसानों के सारे मूल अधिकार छीन लिए जाएंगे और देश के किसान अपने ही जमीन पर बड़े उद्योगपतियों के हाथों गुलाम बन जाएंगे किसानों की जमीन में क्या पैदा करना है और उसका रेट क्या होगा यह सब वह बड़े उद्योगपति तय करेंगे ऐसे काले कानून का भारतीय युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक विरोध करेगी।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री, NSUI कार्य जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,राहुल सोनकर, दाद्दु सोनकर, तरुण यादव, मयंक सिंह, रोहन सोनकर, रंजेश सिंह, ऐजाज हैदर, सनी बोले, साहिल अली, अंकित अवस्था, गोपाल अहिरवार, उबेद, रवि ठाकुर, सौरभ मिश्रा, वसीम, विकास, आकाश, सोबु, लकी बोले, अमन सोनकर, जॉनी,अ रुण रॉय, पवन सोनकर, समर, विनय अहिरवार आदि मौजूद थे ।