केन्द्रीय जेल का निरीक्षण किया कलेक्टर ने, भाई को राखी बांधने आई बहनों के लिये व्यवस्था का लिया जायजा

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने राखी त्यौहार के अवसर पर केन्द्रीय जेल जाकर व्यवस्था का निरीक्षण किया। लगभग 10 हजार महिलायें जेल में बंद अपने भाईयों को राखी बांधने यहां आई हुई थीं। हजारों की संख्या में पहुंची इन महिलाओं की सुरक्षा, उनके बैठने के लिये छायादार जगह, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था का जायजा कलेक्टर ने लिया और जेल अधीक्षक को आवश्यक दिषा-निर्देश दिये। जेल अधीक्षक श्री एस.एस.तिग्गा ने बताया कि अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंची हुई बहनों की सुविधा के लिये पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। बेरीकेट लगाये गये हैं और बारी-बारी से जेल के अंदर एक पाव मिठाई और राखी के साथ बहनों को भाईयों से मिलने दिया जा रहा है। जेल परिसर में बनाये गये प्रतिक्षालय में महिलाओं के लिये सभी जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। कलेक्टर ने जेल की व्यवस्था पर संतोष जताया।