केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास ने समाज सेविका उषा आफले द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की


बिलासपुर. केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत कुनकुरी जशपुर पहुंचे। इस दौरान समाज सेविका उषा आफले ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनका का जोरदार स्वागत किया। छत्तीसगढ़ में चल चले विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए मंत्री आठवले ने समाज सेविका उषा आफले द्वारा किए जा रहे की प्रशंसा करते हुए इन्हें बधाई दी।

14 जनवरी गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री श्री आठवले का जशपुर नगर और कुनकुरी आगमन हुआ स्थानीय कार्यक्रमो में हिस्सा लेने के बाद श्री आठवले विश्राम गृह पहुंचे यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं व पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया। वही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभागीय कार्य अच्छे से करने व आम जनता से ताल-मेल बनाने के निर्देश भी दिए। इसके बाद वे रांची के लिए रवाना हो गए। इस दौरान अधिकारी कर्मचारी, समाज सेवी संगठन के लोग उपस्थित थे।

एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने खासकर समाज सेविकास उषा आफले से जन कल्याण व समाज हित में किए जा रहे कार्यों पर चर्चा कर हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। केन्द्रीय मंत्री श्री आठवले को अपने बीच पाकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह का माहौल बना रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!