January 12, 2021
कैसे पिएं पानी : पानी पीने के भी होते हैं कुछ नियम
पानी आहार के पाचन, पोषक तत्वों के संचरण, अंदुरूनी सफ़ाई और अंगों की सुचारु कार्यप्रणाली के लिए अनिवार्य है | अतः सर्दियों में भी पानी पीने का ध्यान रखें | पेयजल की मात्रा हर व्यक्ति की तासीर या आवश्यकता पर निर्भर करती है | एक युवा या बुजुर्ग को कम से कम सात गिलास पानी पीना चाहिए | पानी पीते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए | जैसे – खड़े होकर या बोतल से पानी न पिएं | गिलास में लेकर, बैठकर पिएं | इसके अलावा भुने हुए चने, मूंगफली, अमरुद, आइसक्रीम जैसी ठंडी चीजे, केला, चीकू, नाशपाती, सेब, अनन्नास, अनार, सीताफल आदि मीठे फल और मिठाई खाने के बाद तथा चाय-कॉफी पीने के तत्काल बाद पानी नहीं पीना चाहिए |
मास्क का उपयोग करें
निशुल्क योग क्लास में जुड़े ऑनलाइन फेसबुक के माध्यम से सुबह 5 से 7, एवं स्वर्ण जयंती पार्क में सुबह 8 से 9 नियमित क्लास चालू हो चुकी है | कोशिश करें घर पर रहकर ही योग करें, फेसबुक पर जुड़ने के लिए लिंक पर लाइक करें – महेश अग्रवाल 9827042893