कोरेनटाइन सेंटर की ड्यूटी पर लगे शिक्षक से मारपीट
बिलासपुर. मल्हार क्षेत्र के ग्राम नेवारी की प्राथमिक शाला के शिक्षक की ग्रामीण ने उसकी बच्ची को स्कॉलरशिप नहीं देने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी । शिक्षक की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है । सूत्रों के मुताबिक जनपद पंचायत मल्हार के ग्राम नेवारी प्राथमिक शाला के शिक्षक दीपक जयसवाल की क्वारंटाइन सेंटर नेवारी में ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार की शाम 5:30 बजे शिक्षक सेंटर के बाहर बैठा हुआ था। उसी समय गांव का कृष्ण कुमार भैना आया और बच्ची को स्कॉलरशिप नहीं दिए जाने की बात को लेकर विवाद कर गाली गलौज करने लगा।शिक्षक ने उसे दूसरे दिन सुबह आने पर इसकी जानकारी देने की बात कही । इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाथ में रखी लाठी से शिक्षक की पिटाई कर दी। शिक्षक के सिर में चोट आई है । इस मामले में मस्तूरी पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार भैना के खिलाफ धारा 294 323 506 व 353 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।