May 8, 2024

स्वच्छ भारत स्वस्थ्य मानस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला, महापौर ने कहा बिलासपुर को साफ सुथरा रखने के लिए, मैं प्रतिबद्ध हूं


बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के रासेयो प्रकोष्ठ द्वारा ’’ स्वच्छ भारत स्वस्थ्य मानस’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बिलासपुर नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेयी विश्व्विद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने की। विशिष्ट अतिथि डाॅ. समरेन्द्र सिंह राज्य रासेयो अधिकारी रायपुर व डाॅ. विमल पटेल अध्यक्ष रासेयो सलाहकार समिति रायपुर ने की । कार्यक्रम का प्रारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख  दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम की रूप-रेखा प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।


मुख्य अतिथि श्री रामशरण यादव महापौर ने कार्यक्रम में उपस्थित रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों एवं सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए स्वच्छता की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किये।  अपने छात्र जीवन के संस्मरण को साझा करते हुए कहा कि वे भी महाविद्यालयीन छात्र जीवन में रासेयो के स्वयंसेवक थे। एक छात्र के रूप में विभिन्न ग्रामीण शिविरों में सहभागिता करते हुए लोगों को स्वच्छ एवं निर्मल ग्राम बनाने हेतु प्रेरित  किया था। वर्तमान में महापौर के रूप में बिलासपुर शहर को सदैव स्वच्छ रखने हेतु मैं प्रतिबद्ध हूॅ। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का अभिप्रायः सिर्फ हमारे आसपास की साफ सफाई से नहीं है बल्कि इसके लिए मन की स्वच्छता भी नितांत आवश्यक है। मंचस्थ डाॅ. विमल पटेल अध्यक्ष छ.ग. राज्य रासेयो सलाहकार समिति ने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य एवं जागरूकता के क्षेत्र में रासेयो की सभी इकाईयों द्वारा उत्साह पूर्वक कार्य किया जा रहा है ।

रासेयेा के सभी सदस्य धनात्मक ऊर्जा के साथ समाज को आगे बढ़ाने कार्य करते हैं। डाॅ. समरेन्द्र सिंह राज्य रासेयो अधिकारी,रायपुर ने इस कार्यक्रम की प्रासंगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छ.ग. में स्वच्छता पर आधारित इस तरह की कार्यशाला पं.रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर में आयोजित की जा रही है और भविष्य में अन्य विश्वविद्यालयों में भी आयोजित की जावेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग के  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन ने कोविड-19 के समय स्वच्छता हेतु जनमानस को जागरूक करने पर समस्त स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।  अटल बिहारी वाजपेयी वि.वि. के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने अपने अध्यक्षीय आसंदी से कहा कि वि.वि. अपने सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखकर कार्य करेगा। ’’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर हम गढ़बो नवा विश्वविद्यालय ’’ की परिकल्पना पर कार्य करेगें जो ज्ञान के हर क्षेत्र को आलोकित करेगा। एक आदर्श वि.वि. की कल्पना को साकार करने हेतु हम सदैव प्रयासरत रहेंगंे । जीवन के नये कलेवर हेतु परिश्रम के साथ तन-मन-धन तीनों की निर्मलता नितांत आवश्यक है। ’’ स्वच्छ भारत स्वस्थ्य मानस ’’  मिशन पर यह वि.वि. बिलासपुर नगर निगम के साथ उत्साह पूर्वक कार्य करेगा। रासेयो के कार्यक्रमों में निरंतरता हेानी चाहिए।

प्रथम सत्र के पश्चात् वि.वि. से स्वच्छता रैली निकाली गई जो गांधी चैक होते हुए शास बहु. उ.मा.वि.बिलासपुर तक पहुंच कर विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्य करते हुए वापस विश्वविद्यालय आई।  कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विभिन्न संस्थाओं के छात्र,छात्राओं ने स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किये और रासेयो के अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मुकूल शर्मा कार्यक्रम अधिकारी, मिशन उ.मा.वि.बिलासपुर ने किया तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डाॅ. संजय कुुमार तिवारी जिला संगठक बिलासपुर ने किया । सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में बिलासपुर के जिला संगठक डाॅ. संजय तिवारी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डाॅ. भूपेन्द्र पटेल जिला संगठक जिला जांजगीर चांपा, डाॅ. वाई.के.तिवारी जिला संगठक जिला कोरबा, चन्द्रशेखर सिंह जिला संगठक जिला मुंगेली तथा कार्यक्रम अधिकारियों में डाॅ.के.के.सिन्हा, डाॅ. मंजू माधुरी वाजपेयी, जनसंपर्क अधिकारी सौमित्र तिवारी. तरूणधर दीवान, श्री गौरव साहू, श्री सूर्यप्रकाश द्विवेदी , श्री यूपेश चन्द्राकर,डाॅ. पी.एल.चन्द्राकर, डाॅ. के.के.शुक्ला, सुश्री स्नेहा थवाईत, श्रीमती वर्षा यादव, श्रीमती भारती बर्डे, संस्कृति शास्त्री, श्रीमती वंदना सहस्त्रबुद्धे,दुर्गेश दुबे, विनोद कौशिक, श्री पी.एस.राठौर एवं श्री दाताराम , बिलासपुर नगर निगम एम आई सी के सदस्य के साथ बड़ी संख्या में छात्र,छात्राएॅ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक धान के नाम से घड़ियाली आंसू बहाने के बजाये केंद्र से एफसीआई में 60 मीट्रिक टन चावल जमा कराने की अनुमति दिलाये
Next post दिनभर बिजी रहने की वजह से नहीं मिलता टाइम, तो घर पर ही 10 मिनट करे ये एक्‍सरसाइज
error: Content is protected !!