March 29, 2024

दिनभर बिजी रहने की वजह से नहीं मिलता टाइम, तो घर पर ही 10 मिनट करे ये एक्‍सरसाइज

पूरे संसार में योग ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसके साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। अगर आप शरीर को सुडौल बनाने के लिए योग व एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं या फिर आप अपने कामों में बहुत ही व्यस्त रहते हैं तो यह अभ्यास आपके लिए ही है।

योग और एक्सरसाइज जीवन को सुंदर बनाने के लिए और स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही अच्छे होते हैं। योग आपको शरीर में ताजगी का अनुभव कराता है और पूरे दिन आपको ऊर्जा से परिपूर्ण रखता है। योग से हमें सदा लाभ ही मिलता है और इसके नुकसान कभी देखने को नहीं मिलते हैं। पूरे संसार में योग ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसके साइड इफेक्ट नहीं होते हैं।

अगर आप शरीर को सुडौल बनाने के लिए योग व एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं या फिर आप अपने कामों में बहुत ही व्यस्त रहते हैं, तो यह अभ्यास आपके लिए ही है जो आपके शरीर की पूरी एक्सरसाइज सिर्फ 10 से 20 मिनट में ही करवा देगा। इसलिए ध्यान से नीचे पढ़ते रहें।

आंखों की कसरत के लिए 

-exercise-for-eyes

सबसे पहले हम आंखों की कसरत करेंगे। इसके लिए आप खड़े हो जाएं और अपने आंखों को दाएं से बाएं घुमाएं और इसी के विपरीत बाएं से दाएं की ओर एक पूर्ण गोलक की तरह घुमाएं। अगर आप को दिक्कत आ रही है तो आप अपनी उंगली की सहायता से एक गोलक की तरह घुमाते रहें और आंखों से देखते रहें, इसे आप 10 से 20 बार तक करें।

मुंह के लिए कसरत 

-exercise-for-mouth

आप उसी अवस्था में ही खड़े होकर अपने मुंह को ज्यादा से ज्यादा से खोलने का प्रयत्न करें। इसमें आप अपने मुंह से वाव को बोलने के लिए उसी प्रकार मुंह को खोलें। इससे आपके पूरे Face सहित Chin की भी कसरत हो जाती है, इसे आप 10 से 15 बार तक कर सकते हैं।
गर्दन के लिए कसरत

-exercise-for-neck

आप खड़े होकर ही अपने गर्दन को आगे की तरफ झुकाएं और इसके विपरित पीछे की तरफ ले जाकर झुकाएं और ध्यान रखें कि दांत एक दूसरे से मिले हुए हों और तथा इस क्रम को लगभग 15 से 20 बार लगातार दोहराएं। इससे आपकी ठुड्डी से लेकर पूरे गर्दन तक की कसरत होती है।
कंधों के लिए 

-exercise-for-shoulder

इसके लिए आप अपने हाथों को कंधों पर रखकर आगे की तरफ से अंदर की तरफ 15 बार घुमाएं और इसके विपरीत पीछे की तरफ से आगे की तरफ 15 बार घुमाएं । आप इसकी गति कम या ज्यादा कर सकते हैं।
हाथों के लिए कसरत 

-exercise-for-hands

आप अपने हाथों को सामने की तरफ सीधा ले जाएं और फिर मुट्ठी बंद कर उसे बाएं से दाएं घुमाएं और फिर इसे दाएं से बाएं की तरफ घुमाएं। इसे करीब आप 10 से 20 बार करें या उससे अधिक भी कर सकते हैं। इसके बाद अब हाथों को खोलकर कंधों के सहारे आगे से पीछे की ओर, फिर पीछे से आगे की ओर घुमाएं।
पेट/कमर के लिए 

-exercise-for-stomach-or-waist

इसे करने के लिए आप अपने पैरों के बीच थोड़ी दूरी बना लें, फिर आप अपने कमर को दाएं से बाएं और फिर उसी प्रकार बाएं से दाएं की तरफ एक गोलक की तरह घुमाएं। इससे आपके पूरे कमर की एक्सरसाइज होती है। इसके बाद आप कमर से आगे की तरफ ज्यादा से ज्यादा झुककर अपने पैरों को छुएं और फिर पीछे की तरफ ज्यादा से ज्यादा झुकने की कोशिश करें, इसे 10 बार तक दोहराएं।

घुटनों के लिए कसरत

-exercise-for-knees

पैरों के लिए कसरत 

-exercise-for-legs

आप खड़े होकर अपने एक पैर को बाहर की तरफ निकालें और फिर उसे टखने (ankle) से 10 बार दाएं से बाएं और बाएं से दाएं की ओर घुमाएं। उसी प्रकार दूसरे पैर से भी 10 बार दाएं से बाएं की ओर फिर इसके विपरित बाएं से दाएं की ओर घुमाएं। इसके कारण आपके पैरों में लचीलापन आता है जो आपको किसी भी परिस्थिति में चलाने में सहायक होता है। इसके बाद आप 10 से 15 बार दंड बैठक (squats) लगाएं, जो आपके पूरे शरीर को एक साथ कसरत कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वच्छ भारत स्वस्थ्य मानस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला, महापौर ने कहा बिलासपुर को साफ सुथरा रखने के लिए, मैं प्रतिबद्ध हूं
Next post MS Dhoni के इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर गया ये कप्तान
error: Content is protected !!