कोरोना काल में कैसे होंगे चुनाव? 3 दिन में गाइडलाइन तैयार करेगा आयोग


नई दिल्ली. चुनाव आयोग (Election Commission) कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान चुनाव कराने के लिए तीन दिनों के भीतर ‘व्यापक’ दिशानिर्देश तैयार करेगा. आयोग ने एक बयान में कहा कि ‘कोविड-19 अवधि’ के दौरान चुनाव और उपचुनाव के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी करने के मामले पर मंगलवार को आयोग की बैठक में चर्चा की गई.

आयोग ने राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए विचारों और सुझावों पर विचार किया. उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों और सिफारिशों पर भी विचार किया.

बयान में कहा गया है, ‘इन सभी पर विचार करने के बाद, आयोग ने तीन दिनों के भीतर व्यापक दिशानिर्देश तैयार करने का निर्देश दिया.’

आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि इन दिशानिर्देशों के आधार पर, चुनाव कराने वाले राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को चुनावों के दौरान स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 से संबंधित उपायों के लिए संबंधित राज्य या जिले के लिए एक व्यापक योजना तैयार करनी चाहिए.

बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा और अक्टूबर-नवंबर में किसी समय चुनाव कराए जाने की संभावना है. कोरोना वायरस और बारिश के कारण हाल में कई उपचुनावों को टाल दिया गया था. अब तक चुनाव के किसी नए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!