कोरोना काल में टिफिन सर्विस लेनेवाले हो जाएं सावधान, भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम


भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) जिले से हर किसी को सावधान करने वाली एक खबर आई है. यहां एक परिवार टिफिन सर्विस देता था. इस परिवार में एक युवक की कोरोना से मौत के बाद 56 पुलिसवालों को क्वरंटाइन करना पड़ा है.

दरअसल यहां टिफिन सेंटर चलाने वाले परिवार के एक युवक की कोरोना से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस टिफिन सेंटर से पुलिसवालों को भी खाना भेजा जाता था. जिसके बाद 56 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है.

मृतक सुमित की पत्नी को भी कोरोना संदिग्ध मानकर चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इससे पहले 24 अप्रैल को युवक के बड़े भाई की भी मौत हो चुकी है. हालांकि उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. सुमित की मौत के बाद उसके माता-पिता को भी क्वारंटीन किया गया है.

इस परिवार के सबसे छोटे बेटे विनीत की पत्नी की 12 दिन पहले ही डिलेवरी हुई है. लेकिन चंद दिनों में ही घर की खुशियां मातम में बदल चुकी हैं और अब ये खतरा दूसरों के आंगन तक ना पहुंच जाए इसलिए डीएम ने रायसेन में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!