May 3, 2024

CM योगी के काफिले में घुसी बीजेपी विधायक संजय गुप्ता की गाड़ी, कट गया चालान


प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में कथित तौर पर वाहन घुसने पर कौशांबी के चायल से विधायक संजय गुप्ता के वाहन का चालान कर दिया गया. दारागंज थाना के एक पुलिस अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि कौशांबी के चायल से विधायक संजय गुप्ता का वाहन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री के काफिले में घुस गया. वरिष्ठ अधिकारियों की नजर जैसे ही उस वाहन पर पड़ी तो पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विधायक की गाड़ी रुकवायी और उसे दारागंज थाने भिजवा दिया.

विधायक की गाड़ी का कटा 5,500 का चालान
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दारागंज थाने में 5,500 रुपये का चालान काटने के बाद वाहन को छोड़ दिया गया. विधायक संजय गुप्ता ने इस घटना पर पत्रकारों से कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री के पूरे कार्यक्रम में था. इस दौरान, कब मेरे ड्राइवर की एडीजी से बात हुई, कहां मेरी गाड़ी से प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ यह मुझे नहीं पता.’

विधायक ने स्वीकारी चालान की बात

उन्होंने कहा, ‘एडीजी ने मेरी गाड़ी का 5,500 रुपये का चालान कराया, यह बिल्कुल सही है और वह चालान मैंने भी देख लिया है. लेकिन यह शत प्रतिशत असत्य है कि मेरी एडीजी से कोई बात हुई या एडीजी ने मुझे गाड़ी से उतारा. मेरी एडीजी से कोई बात नहीं हुई क्योंकि मैं तो कार्यक्रम में था और जब मैं कार्यक्रम से बाहर निकला तो मुझे पता चला कि मेरी गाड़ी का चालान हुआ है.’ गुप्ता ने कहा, ‘अगर मेरे ड्राइवर ने कोई गलती की है तो मैं उसे स्वीकार करता हूं. अगर ड्राइवर ने नियम का कोई उल्लंघन किया है तो मैं चालान को सहर्ष स्वीकार करता हूं. झूठी खबरों का मैं खंडन करता हूं.’

एडीजी ने कहा-विधायक को गाड़ी से नहीं उतारा, खबर भ्रामक
एडीजी प्रेम प्रकाश ने सोशल मीडिया पर विधायक को गाड़ी से उतारने को लेकर चल रहे समाचार को भ्रामक बताते हुए कहा कि विधायक को गाड़ी से उतारने की खबर गलत है और इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘आज एक गाड़ी मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में आ गई थी. उसे रोककर ड्राइवर से पूछताछ की गई. पूछताछ के समय विधायक वहां नहीं थे. बल्कि उस समय मैं और विधायक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में थे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Coronavirus : संघ प्रमुख मोहन भागवत कोविड-19 से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
Next post सिर्फ 47 रुपये में 28 दिन कॉलिंग और रोजाना 1 जीबी Data का ऑफर दे रही ये कंपनी
error: Content is protected !!