कोरोना के खिलाफ भारत ने फूंका युद्ध का महाबिगुल, WHO समेत पूरी दुनिया ने की तारीफ


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) ने दुनियाभर में आतंक मचा रखा है. इस वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और हर रोज नए केस सामने आ रहे हैं.

इस बीच कोरोना के खिलाफ भारत द्वारा उठाए जा रहे कदमों को दुनियाभर में सराहा जा रहा है. WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की जमकर तारीफ की है. WHO ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ भारत ने कारगर कदम उठाए हैं. बस, ट्रेन और मेट्रो को बंद करना एक अच्छा फैसला है.  बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के चलते भारत में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया था. इसके बाद देश के 21 राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक लॉकडाउन लागू हो चुका है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. महाराष्‍ट्र, पंजाब जैसे राज्‍यों ने तो कर्फ्यू भी लगा दिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर लोगों ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या 433 है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक अब तक इनमें से 24 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हुई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!