कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पाक के पूर्व सांसद ने की PM मोदी की तारीफ, इमरान को लगाई लताड़
नई दिल्ली. दुनिया को परेशान करने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्क (SAARC) देशों के साथ बातचीत की. उन्होंने सार्क देशों को कोविड-19 इमर्जेंसी फंड बनाने का सुझाव दिया और भारत की तरफ से इसके लिए 1 करोड़ डॉलर देने का ऐलान किया. सार्क देशों की इस बैठक में सिर्फ पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं पहुंचे थे. उनके अलावा तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इस मीटिंग में शिरकत की.
पाकिस्तान की तरफ से स्वास्थ्य राज्य मंत्री जफर मिर्जा शामिल हुए. जफर मिर्जा ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई की पहल के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया और कहा कोई भी देश अकेले कोरोना वायरस से नहीं निपट सकता. हालांकि जफर मिर्जा ने यहां भी कश्मीर का राग अलापा.
इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के ही पूर्व सांसद ने पीएम इमरान खान को खरी-खोटी सुनाई है. पाकिस्तान के पूर्व सांसद फरहतुल्ला बाबर (Farhatullah Babar) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ”सार्क की बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को छोड़ कर सभी सदस्य देशों के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री आए. क्या इमरान खान ने यह दावा नहीं किया था कि अगर भारत के प्रधानमंत्री मोदी एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो वह दो कदम आगे बढ़ाएंगे? वह (इमरान खान) नासमझ, गैर जिम्मेदार और अपने दावों के उलट काम कर रहे हैं.”
आपको बता दें कि भूटान, मालदीव और नेपाल भी भारत के हाथ से हाथ मिलाकर कोरोना से जंग के लिए तैयार हैं. भारत ने सार्क देशों के साथ कोरोना के खिलाफ जंग की योजना बनाकर पूरी दुनिया का नसीहत दी है, कोरोना को हराना है तो हाथ मिलाना होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सार्क देशों में 150 से कम केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चल रहा है. कोरोना को WHO ने महामारी घोषित किया है. कोरोना से चौकन्ना रहने की जरूरत है. भारत में जनवरी से स्क्रीनिंग की जा रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए 1400 भारतीयों को अलग-अलग देशों से लाया गया है.