May 2, 2024

LJP सांसद प्रिंस राज के खिलाफ रेप मामले में FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने लिया एक्शन


नई दिल्ली. दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस राज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गाया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने सांसद के खिलाफ FIR दर्ज किया. प्रिंस राज बिहार के समस्तीपुर से सांसद हैं.  बता दें कि 3 महीने पहले पीड़िता ने थाने में अपनी शिकायत दी थी. लेकिन तब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. जिसके बाद पीड़िता ने मदद के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने 9 सितंबर को सांसद के खिलाफ मामला दर्ज किया.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पीड़‍िता काफी लंबे समय से दिल्‍ली के थानों के चक्‍कर लगा रही थी. लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने अब इस मामले में FIR दर्ज की है. पीड़िता सोशल मीडिया के जरिए कई बार आरोप लगा चुकी है कि राजनीतिक प्रभाव के चलते पुलिस उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही. पीड़िता यह भी बता चुकी है कि वह प्रिंस राज के साथ लंबे समय तक रही. दिल्‍ली की यह लड़की लोक सभा चुनाव के दौरान प्रिंस के समर्थन में प्रचार करने के लिए समस्‍तीपुर भी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Third Wave की आशंका के बीच बच्चों के Vaccination पर आई बड़ी खबर, जानें पहले किन्हें, कैसे और कब लगेगा टीका?
Next post तलाक के 9 साल बाद दोस्त को लेकर Ex Wife के घर पहुंचा AIMIM का पूर्व नेता, बनाया हलाला के लिए दबाव
error: Content is protected !!