कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उतरीं राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी, इस तरह कर रहीं मदद


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. इस बीच राष्ट्रपति भवन से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर जनता को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रेरणा मिलेगी. दरअसल देश की प्रथम महिला सविता कोविंद सिलाई मशीन पर फेस मास्क बनाते हुए दिखीं. इन मास्क को शक्ति हाट में बनाया गया और इन्हें दिल्ली अरबन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड के कई शेल्टर होम्स में बांट दिया जाएगा.

गौरतलब है कि प्रथम महिला सविता कोविंद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी हैं. कोरोना महामारी के दौरान सविता कोविंद का इस तरह फेस मास्क बनाना प्रेरणास्पद है. कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क कोरोना से बचने का कारगर उपाय है.

बता दें कि गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 21 हजार 393 मामले हैं. कोरोना संक्रमण से 4258 लोग ठीक हुए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है. अभी कोरोना के 16454 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में 1409 नए केस सामने आए हैं.

मंत्रालय ने बताया था कि 78 जिलों में 14 दिनों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा 9 राज्यों के 33 जिलों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. 12 जिले ऐसे हैं जहां 28 दिनों से कोई कोरोना का केस नहीं आया है.

सरकार ने ये भी कहा था कि लॉकडाउन से कोरोना के मामलों में कमी आई है और भविष्य की चुनौतियों से लड़ने के लिए मौका मिला है. लॉकडाउन से कोरोना कमजोर हुआ है. कोरोना के आंकड़ों से हटकर रणनीति पर सोचना है. जिंदगी बचाना ही हमारा मूल मंत्र है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!