कोरोना ने बरपाया कहर, बीते 24 घंटे में 11,502 नए मामले, 325 की मौत
नई दिल्ली. कोरोना (Corona) ने देशभर में हड़कंप मचाया हुआ है. वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक कुल पॉजिटिव मामले 3,32,424 हैं. इसमें से 1,69798 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं 9520 लोगों की इस वायरस की वजह से अब तक मौत हो चुकी है.
बीते 24 घन्टे में 11,502 नए मामले सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है और इसका प्रतिशत 51.07 है. पिछले 24 घन्टे में 7419 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक 57,74,133 कोरोना के सैम्पल की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घन्टे में 1,15,519 सैम्पल का टेस्ट हुआ.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना ने रविवार को जमकर कहर बरपाया था. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 2,224 नए मामले सामने आए थे और 56 लोगों की मौत हुई थी. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 878 है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 41182 हो गए हैं.
इससे पहले खबर सामने आई थी कि कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने जिलाधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर 20 हजार और बेड्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी.
अधिकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमित लोगों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 40 होटल और 80 बैंक्वट हॉल को विशेष स्वास्थ्य केंद्रों में तब्दील किया जाएगा.