September 19, 2024

सैलजा को उत्तराखंड की कमान, सुरजेवाला कर्नाटक में बने रहेंगे

नयी दिल्ली. देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को संगठन में बड़े बदलाव किए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी टीम में 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी भी बनाया गया है।

हरियाणा की नेता एवं पार्टी महासचिव कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़ से हटाकर उत्तराखंड प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। रणदीप सिंह सुरजेवाला से मध्य प्रदेश का प्रभार वापस लिया गया है। अब वह सिर्फ कर्नाटक के प्रभारी बने रहेंगे। पार्टी ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी की जगह देवेंद्र यादव को लगाया है। प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी में कांग्रेस प्रभारी के पद से मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर पार्टी महासचिव अविनाश पांडे को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी ने प्रियंका काे महासचिव के तौर पर बरकरार रखा है, लेकिन फिलहाल उन्हें किसी प्रदेश का प्रभार या कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं दी गई है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, दीपा दासमुंशी, गुलाम अहमद मीर और दीपक बाबरिया को नया महासचिव बनाय गया है। बाबरिया हरियाणा और दिल्ली के प्रभारी हैं। पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी भी बनाया गया है। सुरजेवाला के स्थान पर जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का प्रभार दिया है। वेणुगोपाल संगठन महासचिव, अजय माकन कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुशासन दिवस के रूप में मनेगा भारतरत्न अटल जी की जयंती
Next post मंत्रिमंडल में युवा पीढ़ी की सहभागिता लोकतंत्र की अनूठी मिसाल, पूरी होगी सभी घोषणाएं- अमर अग्रवाल
error: Content is protected !!