September 30, 2020
कोरोना पीड़ित के सूने घर से हुई लाखों की चोरी

बिलासपुर. चकरभाठा में धान का कारोबार करने वाले एक व्यापारी के घर में लाखों की लंबी चोरी होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कुछ भी बताने से इनकार करते हुए रहस्यमय चुप्पी साध् ली है। बताया जाता है कि जिस व्यापारी के घर में चोरी हुई उसकी मां और एक भाई कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसलिए पीडित व्यापारी अपने घर को छोड़कर पुराने पुश्तैनी घर में रहने चला गया था। चोरों ने इस व्यापारी के घर को सूना देखते हुए उसने धावा बोला और लगभग 35 तोला सोना ₹50000 के साथ जूता चप्पल तक ले गए। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। यह प्रदेश का अपनी तरह का अपना पहला मामला है, जिसमें चोरों ने कोरोना पीड़ित के सूने घर धावा बोलकर लाखों की चोरी की करामात की है।