कोरोना महामारी के बावजूद लोगों को ब्लड उपलब्ध करा रही जज़्बा


बिलासपुर.कोरोना महामारी के बीच मे भी जज़्बा टीम के द्वारा मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है।ताकि मरीजों को समय पर ब्लड उपलब्ध हो सके।आज भी दर्रीघाट की एक महिला मरीज़ को यूनिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। उसके परिजनों द्वारा, उस महिला का ब्लड ग्रुप बेहद दुर्लभ होने की वजह से उसके परिवार वालो को जज़्बा से संपर्क करने कहा गया ।आपको बता दें कि करीब 17 अलग अलग जगहों से इसी मरीज़ को ब्लड दिलवाने के लिए सबने कॉल किया । जिस से एक बात स्पष्ट होती है कि सारे शहर में सिर्फ और सिर्फ जज़्बा ही ऐसी संस्था मानी जाती है ।जो विषम से विषम परिस्थितियों में भी लोगो की ब्लड दिलवाने में मदद कर सकती है। इसी वजह से शहर के अलग अलग कोनो से अलग अलग लोगों ने सिर्फ और सिर्फ जज़्बा को ही कॉल किया।जज़्बा ने भी उस उम्मीद को टूटने नहीं दिया। केवल थोड़े से ही समय मे उसने 4 में से 3 यूनिट्स ब्लड की व्यवस्था कर दी महिला की जान बचाने के लिए जिस से अब महिला की स्थिति पहले से बेहतर है ।और अब चिकित्सकों द्वारा उस महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया जा सकेगा ।उस महिला के लिए ब्लड देने वाले युवाओं मे शामिल रहे।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता फ़ैज़ काज़ी , नेहरू नगर निवासी उत्कर्ष दुबे , पाली से भाजयुमो के विशाल मोटवानी यही नहीं इसके अलावा 3 अन्य मरीज़ जो अन्य शहरों से यहां आए हुवे हैं ।बिलासपुर में इलाज करवाने उन सब को भी आज ही करीब 6 यूनिट ब्लड दिलवाकर उनके प्राणों की रक्षा की  जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी और उनकी सारी टीम निस्वार्थ सुबह से देर रात तक लगातार मरीज़ों की मदद करने में लगे हुवे हैं।  थैलासीमिया के 125 बच्चों के अलावा भी अनगिनत मरीज़ो की ज़िंदगी की  ज़िम्मेदारीयां लेकर आगे बढ़ रहे हैं । लोग सोशल के माध्यम से और आपसी संपर्क सूत्रों से उन तक पहुंचते रहते हैं। और उदास चेहरे मुस्कुराते हुवे और दुवाएं देते हुवे सही सलामत अपने मरीज़ को लेकर अपने घर अपने गाँव अपने शहर वापस जाते हैं।सभी रक्तदाताओं को इस कोरोना संकट के समय जज़्बा द्वारा एक एक सुरक्षा किट प्रदान की जा रही है। जिसमे सबके लियर फेस मास्क , हैंड सैनिटाइजर , हैंड ग्लव्स शामिल है। और यह किट मुंगेली नाका स्थित श्री शिवम मेडिकल स्टोर के माध्यम से दी जा रही है उपहार स्वरूप संजय मतलानी के साथ उनकी टीम जो लगातार सक्रिय रहती है में विशाल प्रितवानी , गिरीश लालचंदानी , सतीश गुप्ता , शिव गुप्ता , महेश गुप्ता , अकलतरा से रोहित अग्रवाल ,  विनय वर्मा , विजय वाधवानी, मुकेश डोडेजा , आयुष अरोरा , मनप्रीत कौर खनूजा , प्रकाश देबनाथ , रवि डोडानी , लक्ष्मण प्रभुवानी , शुभम प्रभुवानी , विशाल चौधरी  देवयानी रॉय , राहुल गुरनानी , अभिजीत मुदलियार , मोहम्मद कलाम , मोहम्मद नियाज़, रूपांक सिंह ठाकुर , आकाश सिंह , रवि सिंह , दीपक चंद्रा , उत्तम साहू , रोहित त्रिपाठी , रोमा साहू , पवन शिवदासानी , शैलेन्द्र पंजवानी , धीरज मिश्रा , मंजिश सिंह , संजीव त्रिपाठी , रत्नेश सोनी , सौरभ अग्रवाल , अरीन रज़ा खान , योगेश साहू ,  तृप्ति सिंह , सागर सोनी ,प्रकाश मिश्रा , नीलमणि सिंह , आशीष वर्मा , सन्नी भटेजा , अनिल पंजवानी , महेन्द्र कुमार चतुर्थी , अमितेश गुप्ता इत्यादि शामिल हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!