May 2, 2024

कोटा के सभी राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को धान खरीदी के संबंध में दिए गए निर्देश

बिलासपुर. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा, जिला बिलासपुर की अध्यक्षता में अनुविभाग के समस्त राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें विशेष रूप से खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 हेतु धान खरीदी की निगरानी तथा नियमित रूप से धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण एवं समिति व प्रबंधक से समन्वय बनाकर धान खरीदी केन्द्र को सुचारू रूप से  संचालन कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में निर्देशित किया गया कि निर्वाचन के संबंध में गरूड़ एप्प से कार्य संपादन किया जाए। राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक न्याय योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त डिजिटल हस्ताक्षर, आनलाईन नामांतरण, फर्द बंटवारा, सीमांकन, नक्शा बंटाकन आदि कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा, तहसीलदार कोटा, बेलगहना एवं रतनपुर नायब तहसीलदार कोटा, खाद्य निरीक्षण कोटा, रतनपुर, सहकारिता निरीक्षक कोटा, अनुविभाग कोटा के समस्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना से 53 हजार 953 ग्रामीणों को मिला उपचार
Next post नगरीय निकाय चुनावों में जनता भाजपा का दिमाग भी ठिकाने पर ला देगी : कांग्रेस
error: Content is protected !!