कोरोना वायरस की वजह से बर्लिन मैराथन टला, नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं
बर्लिन. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खतरे को देखते हुए जर्मनी की सरकार के फरमान के बाद बर्लिन मैराथन (Berlin Marathon) को स्थगित कर दिया गया है. आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में कहा, ” 21 अप्रैल 2020 को हुए संवाददाता सम्मेलन से पता चला है कि 24 अक्टूबर तक 5000 से ज्यादा भीड़ वाले किसी भी टूर्नामेंट को कराने की मनाही है.” बयान में आगे कहा गया है, ” यह हमारे कई टूर्नामेंटों पर लागू होता है, जिसके कारण हम हम 26-27 सितंबर को होने वाले बर्लिन मैराथन का आयोजन नहीं कर पाएंगे.”
आयोजकों ने हालांकि टूर्नामेंट की नई तारीखों का ऐलान नहीं की है, लेकिन अब ये साफ है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक कोई भी बड़ा खेल इवेंट आयोजिक करा पाना मुमकिन नहीं होगा. जर्मनी में भी कोरोना वायरस का कहर बरकरार है. इस मुल्क में कोविड-19 के 1 लाख 48 हजार मामले सामने आए है, अब तक इस खतरनाक बीमारी से 5,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जर्मनी के पड़ोसी मुल्कों में भी हालात बेहद नाजुक हैं.