कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने रेल प्रशासन के द्वारा हावडा-मुम्बई-हावडा एक्सप्रेस रद्द की
बिलासपुर. मध्य रेलवे से जानकारी के अनुसार कोनोरा वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए रेल प्रशासन के द्वारा 12262/12263 हावडा-मुम्बई-हावडा एक्सप्रेस को रदद की गयी है।
जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
1) दिनांक 24 एवं 31 मार्च 2020 को हावडा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2) दिनांक 25 मार्च 2020 एवं 01 अप्रैल, 2020 को मुम्बई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12263 मुम्बई-हावडा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ईस्ट कोष्ट रेलवे में दोहरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरुप प्रभावित होने वाली गाडियों का विवरण : रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु ईस्ट कोष्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के अंतर्गत कोमाखान-खरियार रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जा रहा है। इसके लिये दिनांक 19 मार्च से 21 मार्च 2020 तक नान-इंटरलाकिंग कार्य हेतु ब्लाक लिया गया है। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रद्द की गई गाडियां :-
1) दिनांक 21 मार्च 2020 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12807 विशाखापटनम-निजामुद््दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2) दिनांक 23 मार्च 2020 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12808 निजामुद््दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3) दिनांक 21 मार्च 2020 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरूपती एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) दिनांक 19 से 21 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58529 दुर्ग-विशाखापटनम पैसेंजर रद्द रहेगी।
5) दिनांक 18 से 20 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58530 विशाखापटनम-दुर्ग पैसेंजर रद्द रहेगी।
6) दिनांक 19 से 21 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58207 रायपुर-जुनागढ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
7) दिनांक 20 से 22 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58208 जुनागढ रोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
8) दिनांक 19 से 21 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58217 टिटलागढ-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
9) दिनांक 20 से 22 मार्च 2020 तक गाडी संख्या 58218 रायपुर-टिटलागढ पैसेंजर रद्द रहेगी।