कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने में नाकाम ब्राजील, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा


नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ब्राज़ील (Brazil) भी देश में बढ़ रहे मामलों पर लगाम लगाने के लिए अब भी संघर्ष कर रहा है, जिसके नतीजा ये है कि दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलों में ब्राजील छठवें स्थान पर है. अब ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टीश ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ब्राजील फिलहाल दोतरफा संकट का सामना कर रहा है. ब्राजील में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 14,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और ऐसे में देश इस संकट से निपटने में असमर्थ दिखाई दे रहा है.

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने पहले तो कोरोना संकट को नकार दिया और जब महामारी फैली तो वैज्ञानिकों की राय के खिलाफ गए. पहले, उन्होंने वायरस के खतरे को हल्के में लिया और बाद में बढ़ते मामलों के बावजूद उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था पर ध्यान लगाया.

संघीय गवर्नर और ब्राज़ील की सुप्रीम कोर्ट ने संकट को रोकने के लिए पूरे देश की गतिविधियों पर ताला लगा दिया. हालांकि, बोल्सोनारो ने देश भर में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व किया. अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा, ‘उन्हें लॉकडाउन खोलना होगा, नहीं तो हम भूख से मर जाएंगे.’

उनका मानना ​​है कि वायरस के मुकाबले संघीय गवर्नर के कदम वास्तव में संकट बढ़ाने वाले हैं. जब ये सब आरोप प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त थे, कोरोना वायरस पूरे देश में कहर बन चुका था. नतीजा ये कि देश की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ब्राजील में लाशें बिछ रही हैं. इतनी तादात में लाशें दफनाने के लिए साओ पाउलो में 13,000 वर्टिकल कब्रिस्तानों का निर्माण किया जा रहा है.

कोरोना वायरस सुदूर क्षेत्रों में भी फैल गया है जो किसी बुरे सपने की तरह है. ग्रामीणों की पहुंच सीमित है, टेस्टिंग की सुविधा नहीं है. लेकिन उनका सबसे बड़ा दुश्मन ये वायरस नहीं, बल्कि सरकार की उदासीनता है और एक ऐसा राष्ट्रपति है जो संकट को स्वीकार करने से ही इनकार करता है.

बोल्सोनारो ने जिम और सैलून को खोलने की इजाज़त दे दी और इन्हें आवश्यक सेवा माना है. और अब, वह गवर्नर को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा ‘स्वास्थ्य ही जीवन है. जिम, हेयर ड्रेसर और नाई भी स्वच्छता से जुड़े हैं, यही जीवन है.’ इन तीनों श्रेणियों में करीब दस लाख से ज्यादा लोग नौकरी करते हैं.

वह जीवन की तुलना में अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिसका नतीजा ये है कि उनकी अस्वीकृति रेटिंग बढ़कर 55 प्रतिशत हो गई है. जनवरी में यह 47 फीसदी थी.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टीश ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वे इस पद पर एक महीने से भी कम समय के लिए रहे. एक महीने के अंदर ब्राज़ील में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि स्वास्थ्य मंत्री को अपना पद छोड़ना पड़ा है. माना जा रहा है कि नेल्सन टीश और दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो के बीच मतभेद थे. वो मानते थे कि राष्ट्रपति का ध्यान लोगों के स्वास्थ्य के बजाए देश की अर्थव्यवस्था बचाने की तरफ ज्यादा है. हालांकि इस्तीफा देने का मुख्य कारण रहा एंटी मलेरिया ड्रग. बोल्सोनारो ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एंटी मलेरिया ड्रग को हरी झंडी दे दी, जबकि दवा के साइड इफैक्टस के कारण टीश इसका विरोध करते आ रहे थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!