May 6, 2024

टमाटरों की माला पहन कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

चंडीगढ़. चंडीगढ़ कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-35 में बढ़ती कीमतों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर, गले में टमाटरों की माला पहन कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न सब्जियों से भरे गिफ्ट बाक्स उठा रखे थे।

कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि विडंबना यह है कि मोदी सरकार ने सौ दिनों में महंगाई और बढ़ती कीमतों को कम करने का वादा किया था, लेकिन अपने शासन के 9 साल बाद भी ऐसा करने में विफल रही। उन्होंने कहा कि आज लोग हर दिन बढ़ती कीमतों के दबाव से जूझ रहे हैं, चाहे वह सब्जियां हों, खाद्य तेल, दाले, पेट्रोल, डीजल या गैस सिलेंडर।

टमाटर की कीमतें 100 रुपये किलो, फूलगोभी 80 रुपये किलो, दाल 150-220 रुपये तक पहुंच गई हैं। पार्टी की उपाध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी और नंदिता हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं को अपनी रसोई चलाने में दिक्कत महसूस हो रही है। महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अनीता शर्मा, पार्टी के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि पार्टी महंगाई रोकने में मोदी सरकार की विफलता को उजागर करने के लिए आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में भाग लेने वालों में भजन कौर, सरोज शर्मा, ओम लता, बलविंदर कौर, मेरी जार्ज, गुलशन वर्मा, गीता, विक्रम चोपड़ा, अच्छे लाल गौड़, राजीव मोदगिल, नसीब जाखड़, बृजमोहन खन्ना, सुरजीत सिंह ढिल्लों, राजदीप सिद्धू, प्रवीण नारंग बंटी, गुरचरण, बिरेंद्र राय, नितिन कंवल नवी, मनोज गर्ग, संजीव गाबा, जानू मलिक और सुखविन्दर सिहं प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मणिपुर में हिंसा राहुल का काफिला रोका
Next post जिले में स्वीप के तहत आयोजित हो रहे है जागरूकता कार्यक्रम
error: Content is protected !!