कोरोना वायरस से बचाव के लिये जागरूक रहें और जागरूक करें : कलेक्टर
बिलासपुर. कोरोना वायरस से सावधान रहने व्यापक स्तर पर जनजागरूकता की आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने सभी अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये जागरूक रहने और जागरूकता लाने के लिये अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्रषिक्षण देने कहा है। कलेक्टर ने टीएल की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित किया कि अगले 3 दिन के भीतर वे कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिये प्रषिक्षण दें। व्यापारी, सब्जी विक्रेता, कारखाने के श्रमिक, मंदिर, चर्च एवं मस्जिद के सेवक, पुजारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, सीआरपीएफ आदि ऐसे सभी संस्थानों जहां ज्यादा लोग इकट्ठे होते हैं, वहां कोरोना से सावधानी रखने के लिये प्रषिक्षण दिया जाएगा।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की होगी रोज सफाई
कलेक्टर डाॅ.अलंग ने आरटीओ को निर्देशित किया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सफाई हो, यह सुनिष्चित करें। बस की रेलिंग, हेण्डल, नाब, स्टीयरिंग को रोज ब्लीचिंग वाॅटर से साफ करने का प्रशिक्षण बस क्लीनरों को दिया जाए। स्पर्ष की जाने वाली जगहों को साफ रखना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये।
कोरोना के संबंध अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
आज टीएल की बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कोरोना वायरस और उससे बचाव की तैयारी और रखे जाने वाली सभी जरूरी सावधानियों के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण सिम्स की असिस्टेंट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसीन डाॅ. अदिति चंद्राकर ने दिया।
लंबित टोकन वाले किसानों की धान खरीदी होगी 19 मार्च तक
जिन किसानों को धान खरीदी हेतु टोकन 20 फरवरी 2020 तक दिया गया था। किंतु खरीदी नहीं की गयी थी, ऐसे लंबित टोकन वाले किसानों का धान 19 मार्च तक खरीदा जायेगा। कलेक्टर ने टोकन का सत्यापन कर धान खरीेदने और खरीदी के लिये पर्याप्त बारदाने उपलब्ध कराने का निर्देश मार्कफेड अधिकारी को दिया। खरीदी कार्य नये व पुराने बारदानों में 40 व 60 के अनुपात में की जाएगी।
अरपा के आसपास पौधे लगाये जायेंगे हरिहर योजना में
कलेक्टर ने बताया कि अरपा नदी के आसपास शासकीय व निजी खाली पड़े जमीनों में हरिहर योजना के तहत वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। जिन लोगों की निजी जमीन अरपा के आसपास है, उन्हें पौधरोपण के लिये तैयार करने कहा गया।
अरपा नदी का होगा सीमांकन
कलेक्टर ने बताया कि अरपा नदी का सीमांकन कराया जाएगा। इसके लिये उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि अरपा नदी जिनके-जिनके क्षेत्र में आता है, वे सभी सीमांकन के लिये कार्यवाही प्रारंभ करें।
जिले के ऐतिहासिक भवनों को हेरिटेज घोषित किये जायेंगे
जिले के पुराने ऐतिहासिक भवनों को हेरिटेज भवन घोषित कराया जाएगा। इसके लिये भवनों को चिन्हांकन कर कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश भी दिये गये। महिला स्व-सहायता समूहों को सुपोषण अभियान से जोड़ा जाएगा। जिले के महिला स्व-सहायता समूह जो आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी-टू-ईट और स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने का कार्य कर रही हैं, उन्हें मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से जोड़ा जाएगा। इन महिलाओं को सब्जी भाजी, मुर्गी पालन, डेयरी के कार्य हेतु शासन की योजनाओं से ऋण अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को इस संबंध में निर्देशित किया है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।