कोरोना से दुनियाभर में 41 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित, अब तक 3 लाख के करीब हो चुकी है मौत


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में जारी है. रविवार तक विश्व भर में करीब 41 लाख से भी ज्यादा लोग लोग इसकी चपेट में आ गए हैं, जबकि वैश्विक महामारी कोरोना से 2 लाख 82 हजार से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. कोविड-19 (COVID-19) विश्वभर में संक्रमितों की संख्या 4,101,482 पहुंच गई है, जबकि 282,700 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) भी कोरोना वायरस से दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाला देश रहा है. बाल्टिमोर-आधारित स्कूल के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से सबसे बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं. यहां पर कोविड-19 के कुल 1,329,072 मामलों की पुष्टि हुई है. अमेरिका में कोरोनावायरस के कम से कम 1,328,201 मामले हैं और अमेरिका में वायरस से कम से कम 79,508 लोग मारे गए हैं. वहीं यूनाइटेड किंगडम और रूस भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. यहां पर कोविड-19 के क्रमशः 2,19,183 (31,855 मौतें) और 2,09,688 (1,915 मौतें) मामले हैं.

कोविड-19 (COVID-19) आंकड़ों को बताने वाली Worldometers वेबसाइट ( 10 मई, रात 11.30 तक) के मुताबिक, रूस में एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 11,000 मामले सामने आए. रूस इस सप्ताह दुनियाभर में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित रहने वाला देश रहा. रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,09,680 पहुंच गया है. यह 2,00,000 केसों को पार करने वाला अब पांचवा देश बन गया है. इटली जहां पर बीते कुछ सप्ताह की तुलना में अब कुछ दिनों से स्थिति थोड़ी ठीक है. अब यहां पर 24 घंटे के भीतर कोरोना के 800 नए केस सामने आए हैं. इटली में कोरोना के कंफर्म केसों की संख्या 2,19,070 पहुंच गई है. फ्रांस (1,76,650), जर्मनी (1,71,700), ब्राजील (1,56,860), टर्की (1,38,650) और इरान (1,07,600) भी कुल केसों के साथ कोविड-19 के कहर से प्रताड़ित हैं.

इन देशों में हुईं सबसे ज्यादा मौतें

Johns Hopkins University के मुताबिक, अमेरिका कोरोना से 79,522 लोगों की जान गंवा चुका है. बीते 24 घंटों में यहां पर 776 नई मौतें दर्ज की गईं. वहीं, Worldometers वेबसाइट ( 10 मई, रात 11.30 तक) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 268 बढ़ने के बाद कुल मौतों की संख्या 31,855 हो गई है. जबकि इटली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 30,560 हो गई है. स्पेन में 26,621, फ्रांस 26,310 और ब्राजील 10,730 जानें कोविड-19 से गंवा चुका है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!