कोरोना से बड़ी राहत, महज 1 दिन में कम आए 50 हजार से ज्यादा केस
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच आज (25 जनवरी को) कई दिनों बाद बड़ी राहत की खबर मिली है. आज पिछले दिन के मुकाबले करीब 50 हजार कम मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के करीब दो लाख 55 हजार केस रजिस्टर हुए हैं.
बीते 24 घंटे में सामने आए इतने मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले सामने आए हैं और वायरस की वजह से 614 संक्रमितों की मौत हो गई है. हालांकि इस दौरान 2 लाख 67 हजार 753 मरीज रिकवर हुए.
देश में मौजूद हैं 22 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस के 22 लाख 36 हजार 842 एक्टिव केस मौजूद हैं. वहीं इस वक्त देश में पॉजिटिविटी रेट 15.52 फीसदी हो गया है.
बीते 24 घंटे में किया गया इतने लोगों का कोरोना टेस्ट
कोरोना वायरस के टेस्ट की बात करें तो बीते 24 घंटे में देश में 16 लाख 49 हजार 108 कोविड टेस्ट हुए. भारत में अब तक 71 करोड़ 88 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है. देश में अब तक 162 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 28 हजार 286 केस सामने आए थे और वायरस के कारण 36 लोगों की मौत हो गई थी.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 5 हजार 760 नए मामले सामने आए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4 हजार 546 नए केस दर्ज किए गए.