कोविड-19 अस्पताल पूर्णता की ओर, कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
बिलासपुर.पुराना बस स्टैंड स्थित जिला अस्पताल बिल्डिंग में स्थापित संभागीय कोविड -19 अस्पताल लगभग तैयार है। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने यहां की गई तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सर्वप्रथम कोरोना के साधारण लक्षण वाले मरीजों के लिए प्रथम तल पर बनाये गये वार्ड का मुआयना किया। यहां 54 बिस्तर के चार वार्ड तैयार किये गये हैं, जिनमें दो मेल व दो फिमेल वार्ड हैं। इन वार्डों में मरीजों के मनोरंजन के लिये टीवी भी लगाया गया है। सभी मरीजों के बेड के पास एक स्टूल भी रखने का निर्देश कलेक्टर ने दिया। यहां पर बनाये गये प्राइवेट वार्ड की तैयारी को भी उन्होंने देखा और आवश्यक निर्देश दिया। कलेक्टर ने आईसीयू वार्ड, सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, सीसीटीवी, सेन्ट्रल कमांड रूम, डाफिंन जोन आदि का निरीक्षण किया जो तैयार हैं। अस्पताल में 28 आईसीयू बेड और 8 बिस्तर हाई डिपेन्डेंसी यूनिट (एचडीयू) स्थापित किये गये हैं। आईसीयू बेड पर पैरा मॉनिटर लगाया गया है जिसकी मॉनिटरिंग के लिए सेंट्रल कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। अस्पताल में भर्ती किये जाने वाले मरीजों के लिए अलग वस्त्र भी तैयार कर लिये गये हैं। अस्पताल में मरीजों के प्रवेश के लिए अलग रास्ता तथा डॉक्टरों व स्टाफ के प्रवेश के लिए अलग रास्ता बनाया गया है। कोविड अस्पताल में कार्य करने वाले डॉक्टरों व स्टाफ के रुकने की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया है कि कोरोना अस्पताल में ड्यूटी के लिए चिकित्सकों और स्टाफ का रोस्टर तय किया है। इसमें जिला अस्पताल व सिम्स के अलावा जिले के अन्य चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जिन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन, डिप्टी कलेक्टर अंशिका पांडेय, डॉ. मनोज जायसवाल आदि उपस्थित थे।
एक मई के बाद अन्य प्रदेशों से आये श्रमिकों की जानकारी लेने मुनादी कराने का निर्देश : ऐसे श्रमिक जो बीते 1 मई 2020 से अभी तक अन्य राज्यों से बिलासपुर पहुंचे हैं उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए गांव-गांव में मुनादी कराई जायेगी। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिया है। यह मुनादी प्रत्येक गांव में कोटवारों के माध्यम से कराई जायेगी। यह निर्देश यह देखते हुए दिया गया है कि हाल ही में अन्य राज्यों से श्रमिकों के छत्तीसगढ़ में आने की जानकारी मिल रही है। अन्य राज्यों से आये ऐसे श्रमिकों को अपने आने की सूचना अपने गांव में सरपंच, सचिव या हेल्पलाइन नंबर 104 पर स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। बाहर से आये श्रमिकों को क्वारांटीन किया जायेगा और कोरोना संदिग्ध श्रमिकों का सैम्पल टेस्ट भी कराया जायेगा। इन श्रमिकों की सूची सम्बन्धित जनपद सीईओ और तहसीलदार द्वारा समन्वय से तैयार की जायेगी।
कोरोना वायरस सहायता एवं नियंत्रण कक्ष की ड्यूटी में परिवर्तन : कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु जिला स्तर पर जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रमांक 25 में सहायता एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07752-251000 है। कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी 8 से 17 मई 2020 तक लगाई गई है। कंट्रोल रूम में कर्मचारी 24 घंटे कार्य करेंगे। कंट्रोल रूम में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रीमती ऋचा गुप्ता, श्रीमती मीसा भार्गव, श्री विजय मोहन शर्मा, श्री सुरेन्द्र कुमार पाठक, श्री अरविंद साहू एवं श्री उमेश दुबे की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री के.एस.यादव, श्री डी.एस.भट्टी, श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव, श्री संतोष कुमार श्रीवास, श्री इंद्र कुमार सिंह, रघुनंदन साहू, श्री आसित यादव, की ड्यूटी लगाई गई है तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक श्री बी.एल.कंवर, श्री राजकुमार तामकनंद, श्री बी.एल.सिदार, श्री रमेश चन्द्र यादव, श्री चन्द्रकुमार ओगरे एवं श्री विजय बाबू द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारी अपनी उपस्थिति प्रभारी अधिकारी श्री मनोज केसरिया डिप्टी कलेक्टर के समक्ष देंगे।