कोविड-19 की खबरों का कवरेज कर रहे प्रिंट वेब और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का बीमा कराना जरूरी : टीएस सिंह देव


बिलासपुर. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण की खबरों और उसके खिलाफ चल रही जंग से आम जनता को अवगत कराने और सावधान करने वाले प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के पत्रकारों का जीवन बीमा कराने की पहल की जानी चाहिए। सिंहदेव ने अपने पत्र में कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग में मीडिया और पत्रकारों में भी महत्वपूर्ण योगदान निभाया है तथा निभा रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन पत्रकारों और उनके परिवार को सुरक्षा दी जानी जरूरी है। अपने पत्र में श्री सिंहदेव ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि वे कृपा कर इस दिशा में ठोस पहल करें। जिससे कोरोनावायरस कोविड-19 से चल रही जंग में अग्रिम मोर्चे पर मौजूद पत्रकारों तथा उनके परिवारों को जीवन बीमा के जरिए सामाजिक सुरक्षा मुहैया हो सके।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!