May 1, 2024

राष्ट्रपति से एयू के कुलपति ने की मुलाकात 

रायपुर. भारतवर्ष की  राष्ट्रपति  श्रीमती द्रौपदी   मुर्मू  के   प्रथम छत्तीसगढ़ प्रवास पर दिनांक 1 सितंबर  को राजभवन रायपुर में  अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने उनसे    सौहार्द्र  भेंट कर उनका अटल बिहारी     वाजपेयी विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उनका स्वागत किया और उन्हें विश्वविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों से अवगत कराया ।विश्वविद्यालय में जनजातीय गौरव महोत्सव तथा जनजाति अनुसंधान केंद्र की स्थापना से संबंधित जानकारियां भी विश्वविद्यालय के कुलपति ने  उन्हें प्रदान की। साथ ही अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में होने वाले नवाचार जैसे  शोध पीठों की स्थापना,  व्याख्यान मालाओं का शुभारंभ ,छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग , अमृत काल में छत्तीसगढ़ के 75 शहीदों का शहीद स्मारक का निर्माण, अटल जी की प्रतिमा की स्थापना, आदि से अवगत कराया ।विश्वविद्यालय के कुलपति  ने  राष्ट्रपति  को अपने विश्वविद्यालय में आने के लिए निमंत्रित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आदिवासी समाज ने कोटा को आरक्षित करने मांग उठाई
Next post शिक्षक दिवस पर विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने  दी बधाई
error: Content is protected !!