June 28, 2020
खाद-बीज के उठाव के साथ फसल लगाने की तैयारियां जोरों पर
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. खरीफ की फसल के लिए जिला प्रशासन द्वारा जरूरी तैयारियां समय से पहले पूर्ण कर समितियों मे खाद-बीज का पर्याप्त मात्रा मे भंडारण कर लिया गया था। मानसून के दस्तक के साथ ही किसान फसल लगाने कि तैयारियों के दौरान खाद-बीज का उठाव करते हैं। कलेक्टर श्याम धावड़े ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए समितियों में सरलता से खाद-बीज उपलब्ध हो इस हेतु निर्देश दिये थे, ताकि समय पर फसल की बुवाई हो तथा किसानों को भटकना न पड़े। जिले में 28 समितियों के माध्यम से कृषकों को खाद-बीज का वितरण किया जा रहा है। इन समितियों के माध्यम से किसानों को आसानी से खाद-बीज उपलब्ध हो रहे हैं। समितियों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 2536.7 क्विंटल बीज एवं 9222.7 मीट्रिक टन खाद का वितरण हो चुका है। समितियों से जुडे़ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि भण्डारण मानसून के पूर्व कर लिया गया था तथा किसानों को खाद एवं बीज का वितरण समय पर किया जा रहा है। किसानों की समस्याओं को कम करने के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की समितियों में ड्यूटी लगाई गई है। सभी समितियो में धान के सर्टिफाईड बीज तथा रासायनिक उर्वरक जैसे यूरिया, डीएपी, एनपीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। खाद-बीज लेने सहकारी समिति बलरामपुर पहुंचे जतरो निवासी भीकू सिंह के चेहरे पर बारिश के आने की खुशी साफ झलक रही थी। पूछने पर भीकू सिंह ने बताया कि आषाढ़ लग गया है धान लगाने की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से अपने वादे को पूरा कर किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आगे बताया कि फसल लगाने के पूर्व किसानों को खाद-बीज खरीदने कि चिंता रहती थी तथा पारिवारिक खर्चों के बाद फसल बुवाई के समय लोन लेना पड़ता था। लेकिन राज्य शासन ने कठिन समय में किसानों का हाथ थामा है तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान के बोनस की राशि प्रदान कर अन्नदाताओं के दिक्कतों को दूर किया है। जिससे कृषक आसानी से समितियों के माध्यम से खाद-बीज खरीदी कर पा रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि धान का उचित मूल्य मिलने से कृषकों में उत्साह है जिससे धान के रकबे में वृद्धि होगी। पिछले खरीफ वर्ष में 2265 क्विंटल धान बीज भण्डारण की तुलना में इस वर्ष 3634.5 क्विंटल बीज का भण्डारण तथा 12049.3 मीट्रिक टन खाद का भण्डारण किया गया है। वहीं वितरण की बात करें तो अब तक कृषकों को 2536.7 क्विंटल धान बीज तथा 9222.7 रासायनिक खाद का वितरण किया जा चुका है। समितियों में मांग अनुसार खाद-बीज का भण्डारण किया जाता है तथा मांग बढ़ने से कृषकों को खाद-बीज उपलब्ध करवाया जाएगा। पिछले वर्ष तुलना में इस की बढ़ी हुई मांग को देखते अधिक भण्डारण किया गया था।