April 26, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए डॉ. सरिता ने की कलेक्टर से चर्चा

मुंगेली. मुंगेली विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने जिला कलेक्टर राहुल देव से मुलाकात की. कलेक्टर से मिलकर उन्होंने कहा कि मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के अमोरा, कंतेली, आमाटापू, अचानकपुर ,टेढ़ा धौरा, मोतीमपुर, दाबो समेत कई गाँव है जहाँ पर एक नहीं कई तरह की समस्याओ का अम्बार बना हुआ है…जिसके लिए ग्रामीणों ने कई बार आवेदन दिया..लेकिन किसी की भी अब तक सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्र के गांवों में मुलभुत समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। राशनकार्ड बनाना, नाम जुड़वानाव नाम काटवाना, वृद्धों व विधवाओं को पेंशन मामला लंबित पड़ा हुआ है।
समाज सेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने मुंगेली विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गांव से ही शहर का विकास होता है। शहर व ग्रामीण इलाकों में बिना भेदभाव के विकास कार्य किया जाना जनहित का मुद्दा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चेटीचंड महोत्सव में निकली शोभायात्रा का रवि गैस स्टोर संचालक ने किया जोरदार स्वागत
Next post राहुल गांधी सच के साथ सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं-मोहन मरकाम
error: Content is protected !!