खुद के Farm House की Strawberry पर आया MS Dhoni का दिल, लेकिन हो गई इस बात की फिक्र


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2020 (IPL 2020) के बाद मैदान में नजर नहीं आए हैं, लेकिन वो लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले दिनों वो दुबई (Dubai) में छुट्टियां मनाते हुए नजर आए थे. अब उन्होंने अपने गृह नगर रांची (Ranchi) में स्थित फार्म हाउस (Farm House) का वीडियो शेयर किया जो तेजी से वायरल हो रहा है.

स्ट्रॉबेरी पर आया माही का दिल

इस वीडियो में एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने खेतों से स्ट्रॉबेरी (Strawberry) तोड़कर खा रहे हैं. शायद उन्हें ये फल काफी पसंद आ रहा है, तभी तो उन्होंने कैप्शन में लिखा,’मैं अगर फार्म पर जाता रहूंगा तो बाजार में जाने के लिए एक भी स्ट्रॉबेरी नहीं बचेगी.’ धोनी के इस वीडियो को क्रिकेट फैंस काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं.

धोनी बने किसान

करीब 3 साल पहले एमएस धोनी ने रांची (MS Dhoni) के धुर्वा स्थित सेंबो फॉर्म हाउस में खेती और डेयरी का काम शुरू किया. अब यहां सब्जियां, फल भी उग रही हैं और दूध का उत्पादन भी किया जा रहा है. इसके अलावा यहां मध्य प्रदेश के मशहूर कड़कनाथ (Kadaknath) मुर्गे भी पाले जा रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!