खेल को खेल भावना से खेलना चाहिये, खेल हमें आपसी भाई चारा की सीख देता है : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. प्लास्टिक बॉल रात्रि कालीन ‘‘शहीद भगत सिंह’’ कप क्रिकेट प्रतियोगिता का 29 दिसम्बर को चौपाटी जूना बिलासपुर में फाइनल मैच खेला गया जिसमें सेवन स्टार टीम ने दयालबंद किंग टीम को 128 रन का लक्ष्य दिया। दयालबंद किंग टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुये 87 रन में सिमट गई और सेवन स्टार टीम ने 40 रनों से मैच जीता।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय तथा अध्यक्षता कमल गुप्ता ने किया। अन्य अतिथि के रूप में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सभापति शेख नजरूद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, युवा कांग्रेस के आशीष गोयल, संजय सिंह चौहान, शहर प्रवक्ता ऋशि पाण्डेय, जिला शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षा सीमा पाण्डेय, वार्ड पार्षद प्रियंका यादव, समिति के संरक्षक कार्तिक नामदेव, कमल गुप्ता, मनीष पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, भरत जुनवानी, आदेश पाण्डेय, अनिल घोरे मंचस्थ थे। क्रिकेट समिति के अध्यक्ष वासु नामदेव सहित समिति के अन्य सदस्य मैच को सफल बनाये।
प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिये, खेल हमें आपसी भाई चारा की सीख देता है साथ ही खेल से मन आत्मा और शरीर मजबूत होता है और हमें जीवन में कुछ करने की प्रेरणा मिलती है। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि भारत के प्रमुख खेल कबड्डी था पर समय के मांग और क्रिकेट का जो रोमांचक पक्ष है आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में खेला जाता है। आज क्रिकेट आर्थिक आय का बड़ा श्रोत हो चला है, खेल से शारीरिक स्वस्थता मिलती है साथ ही आर्थिक साधन भी देता है। सभी खिलाडि़यों को नये वर्ष एवं भविश्य की शुभकामनांए देता हूं।