खेल पुरस्कारों का वर्चुअल समारोह, पहली बार 5 खिलाड़ियों को ‘खेल रत्न’


नई दिल्ली. मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन और राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्चुअल सेरेमनी में स्पोर्ट्स अवॉर्ड दिया. भारत के सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित 5 लोगों को इस साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) दिया गया. यह खेल पुरस्कार के इतिहास में पहली बार होगा कि 5 लोगों को खेल रत्न दिया गया.

रोहित शर्मा के अलावा महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal), महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) और पैरा एथलीट मरियप्पन थेंगावेलू (Mariappan Thangavelu) को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके खेल रत्न अवार्ड से नवाजा गया. रोहित शर्मा इस वक्त आईपीएल के लिए दुबई में हैं, वहीं विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इस अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाईं.

टीम इंडिया के क्रिकेटर इशांत शर्मा, शूटर मनु भाकर और शटलर सात्विक साइराज रंकी रेड्डी समेत 27 खिलाड़ियों को इस साल 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

इसके अलावा अतनु दास (तीरंदाजी), चिराट चंद्रशेखर शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भरिगुवंशी (बास्केटबॉल), सुबेदार मानिक कौशिक और लोवलीनी बोगराहैन ( बॉक्सिंग) को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

अर्जुन अवॉर्ड के अन्य विनर इस प्रकार हैं- दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), सावंत अजय अनंत (घुड़सवारी), संदेश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपिका (हॉकी), दीपक (कबड्डी), काले सारिका सुधाकर (खो खो), दत्तु बबन भोकानाल (नौकायान), सौरभ चौधरी (शूटिंग), मधुरिका सुहास पाटकर (टेबल टेनिस), दिविज शरण (टेनिस), दिव्या काकरन (रेस्लिंग), राहुल अवारे (रेसलिंग), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल),  सुयाश नारायण जाधव (पारा स्विमिंग), संदीप (पारा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पारा शूटिंग).

द्रोणाचार्य लाइफ टाइम अवॉर्ड की लिस्ट इस प्रकार है- धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (बॉक्सिंग), रोमेश पाठानिया (हॉकी), कृष्ण कुमार हुडा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनिश्वर ( पारा पावरलिफ्टिंग), नरेश कुमार (टेनिस), और ओम दाहिया (रेसलिंग)

द्रोणाचार्य रेग्युलर कैटेगरी अवॉर्ड की लिस्ट इस प्रकार है- योगेश मालवीय (मलखंब), जसपाल राणा (शूटिंग), कुलदीप कुमार हांडू (वुशू) और गौरव खन्ना (पारा बैडमिंटन)

ध्यानचंद अवॉर्ड की लिस्ट इस प्रकार है- कुलदीप सिंह भुल्लर (एथलेटिक्स), जिंसी फिलिप्स (एथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गंधे (बैडमिंटन), तृप्ति मुर्गुंडे (बैडमिंटन), एन उषा (मुक्केबाजी), लखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे रंजीत कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मंजीत सिंह (रोइंग), स्वर्गीय श्री सचिन नाग (तैराकी), नंदन बाल (टेनिस), नेत्रपाल हुड्डा(कुश्ती).

तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार की लिस्ट इस प्रकार है- अनीता देवी, कर्नल सरफराज सिंह, टाका तमुत, नरेंद्र सिंह, केवल हिरेन कक्का, सतेंद्र सिंह, गजानंद यादव, स्वर्गीय मगन बिस्सा.

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी- पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार- लक्ष्य संस्थान

कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहली बार अवॉर्ड समारोह 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर वर्चुअल आयोजित किया गया. पहले इसके लिए राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!