April 27, 2024

तीसरे ODI में शिखर धवन सुधारेंगे अपनी गलती, इस तेज गेंदबाज को करेंगे बाहर

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाना है. टीम इंडिया के पास इस समय सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त है. ये मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन (Port Of Spain) के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में होगा. ये सीरीज का आखिरी मैच है ऐसे में सभी की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर रहने वाली है. इस मैच में टीम के कप्तान शिखर धवन एक तेज गेंदबाज को प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं.

इस युवा गेंदबाज ने किया निराश 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी अच्छी रही थी, लेकिन टीम के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. आवेश खान (Avesh Khan) का ये वनडे डेब्यू मैच था और वे अपने पहले ही मैच में फ्लॉप साबित हुए. आवेश खान इससे पहले टी20 फॉर्मेट में भी लगातार मौकों को बर्बाद करते आए हैं, ऐसे में आखिरी मैच की प्लेइंग 11 में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है.

दूसरे वनडे में जमकर खर्च किए रन

आवेश खान (Avesh Khan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 6 ओवरों की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 9 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए 54 रन खर्च किए. इतना ही नहीं इस मैच में आवेश खान (Avesh Khan) एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में आवेश खान की छुट्टी हो सकती है. आवेश इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार विकेट हासिल करने में जूझते दिखाई दे रहे हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक के आंकड़े

आवेश खान (Avesh Khan) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मैच और 1 एक वनडे खेला है. इन 9 टी20 मैचों में उन्होंने 8.1 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए 8 विकेट हासिल किए हैं. आवेश खान (Avesh Khan) के लिए आईपीएल के पिछले 2 साल काफी शानदार रहे हैं, लेकिन वे टीम इंडिया में अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. विकेट ना लेने के चलते उन्हें टीम से बाहर भी बैठना पड़ सकता है.

इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका

आवेश खान (Avesh Khan) की जगह आखिरी वनडे में शिखर धवन युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम में शामिल कर सकते हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू मैच नहीं खेला है. वहीं उन्होंने हाल ही में  इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने  3.3 और गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5.14 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सावन में ये उपाय करने से हो जायेंगे मालामाल, हर बाधा होगी दूर
Next post भारत में खेला जाएगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट, BCCI ने हासिल की ये जिम्मेदारी
error: Content is protected !!