ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने महावीर जयंती को किया सैनिटाइजेशन कर्मचारियों के नाम

बिलासपुर. कोरोना आपत्ति और लॉकडौन के कारण हर किसी की समस्याएं बढ़ी हुई है । जरुरतमंदो एव गरीबो को खाने में परेशानी न हो इसलिए संस्था राहत मिशन चला रही है । महावीर जयंती को जैन समाज भव्य तरीके से मनाते आ रहे हैं । पर इस बार सब बंद होने के कारण कुछ संभव नही था । संस्था के संरक्षक पार्षद प्रतिनिधि कमल जैन जी एव पर्षद निधि जैन जी द्वारा सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहना एव फल बिस्किट दे कर सम्मानित किया गया । कड़ी धूप में काम कर रहे पुलिस कर्मचारियों को छाँछ एव पानी दिया गया । प्रति दिन के तरह आज भी 300 से अधिक लोगो को खाना वितरण किया गया संस्था द्वारा । बता दें कि पिछले 14 दिनों से नाश्ता और खाना एव जरूरी सामान संस्था लगातार गरीबों एव जरुरतमंदो को प्रदान कर रही है  । मुश्किल परिस्थितियों में भी कोई भूखा न सोए उद्देश्य लेकर सेवा दे रहे हैं । आज के सेवा को सफल बनाने के लिए अमल जैन , साक्षी यादव , रूपेश कुशवाहा , अमर सिंह , ब्रैंडन डिसूजा एव अन्य कार्यकर्ताएं शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!