May 10, 2024

L.L.M. पाठ्यक्रम में एटीकेटी लागू करने व फॉर्म भरने में आ रही असुविधा के संबंध में अटल विश्वविद्यालय का छात्रों ने किया घेराव

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा एल एल एम दो वर्षी पाठ्यक्रम के संबंध में कोई भी सिलेब्स जारी नहीं किया गया और नही एटीकेटी का प्रावधान लागू किया गया । वही राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों जैसे हेमचंद यादव  विश्वविद्यालय दुर्ग, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में एल एल एम पाठ्यक्रम में एटीकेटी की सुविधा दी गई है।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर विषयों की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 8 तारीख से प्रारंभ कर दी गई है। परंतु आज दिनांक तक कोई भी 3rd सेमेस्टर विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पा रहा वह अन्य विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी गई रायगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा 27 तारीख रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा 9 तारीख से एवं दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा 20 तारीख से सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित होना है।  विश्वविद्यालय द्वारा व्याप्त इस लापरवाही की वजह से विद्यार्थी निम्न समस्याओं का सामना करने को मजबूर है वर्तमान में विधि से संबंधित परीक्षाओं का आयोजन होना है जैसे सिविल जज की परीक्षाएं बार काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षाएं एवं अन्य परीक्षाओं का आयोजन होना है वही विश्वविद्यालय की वेबसाइट में लगातार खराबी आने से विद्यार्थी परीक्षाओं में सम्मिलित होने से वंचित रह जाएंगे।
आशीर्वाद पैनल से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा ने यह मांग की, की एल एल एम का सिलेबस जल्द से जल्द वेबसाइट पर अपलोड किया जाए एवं एटीकेटी की सुविधा अन्य विश्वविद्यालयों की तरह अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में भी इसी सत्र 2022-23 से दी जाए एवं परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए अन्यथा विद्यार्थी एकेडमिक कैलेंडर से बाहर हो जाएं विश्वविद्यालय में व्याप्त इन समस्याओं का निराकरण नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थी आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।
जिस पर कुलपति  द्वारा शीघ्र अति शीघ्र ही एल एल एम पाठ्यक्रम के सिलेबस को तत्काल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कराया । वहीं परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही और सुविधा को देखते हुए इसे 2612 2022 तक बढ़ाया एवं अलार्म विषय में अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर ही एटीकेटी का प्रावधान जल्द लागू करने का आश्वासन दिया l ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल विश्वविद्यालय से छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा,अखिलेश साहु,अमित धृतलहरे, भूपेन्द्र साहु, गौरव ठाकुर,वीर साहु,राज चंद्रा,प्रियंका गुप्ता,वीना,पूजा वैष्णव,सरिता अजगल्ले,स्वाति सराफ,सिमरन,मनीषा,वर्षा, इंदु,मनीषा बंजारे,तुलेश्वर,सूरज दिवाकर, गुलाब, तुषार,वेंडी, गोपी,प्रवीण यादव, विजय, लक्की,नरेंद्र,सुयश, तेजेश्वर,अमरदीप,सुनील,तुलेश्वर,शुभम,प्रवीण,वेदराज,यश,प्राथमेश,अनुराग,शिवम, ईसांत,गौरव शर्मा आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शांता फाउंडेशन के गौ सेवा के 501 दिन पूरे : सड़कों पर गायों के गले में लगाया रेडियम
Next post 70 हजार भुगतान करते ही आबादी जमीन का मिल जाएगा मालिकाना हक : रामशरण
error: Content is protected !!