ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने लॉकडाउन में गरीबो और जरुरतमंदो के साथ मनाया ईस्टर त्योहार

बिलासपुर.यूं तो संस्था 20 दिन से लगातार जरुरतमंदो को सहायता हर मुमकिन तरिके से करते आई है । पर आज का ईस्टर त्योहार मसीही समाज के लोगो के लिए बहुत बड़ा त्योहार होता है । और संस्था हर त्योहार को एक अलग तरह से मनाते आ रही है । आज के दिन को खास बनाने के लिए 300 गरीबो और जरुरतमंदो को दिन का खाना एव केला और शाम को हलवा और लड्डू बाट के मनाया गया । संस्था लगातार मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है । साबुन , मच्छर अगरबत्ती , तेल एव कई परिवारों को राशन भी पहुँचाया गया है । हर रोज़ 300 लोगो से अधिक को भोजन करा रहे हैं । संस्था के अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा और उपाध्यक्ष अमल जैन दोनों का कहना है कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नही । हर धर्म मे सेवा का सबसे बड़ा महत्व देखा गया है । जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक भोजन की व्यवस्था करते रहेंगे । प्रशासन के साथ मिलकर इस कोरोना आपत्ति से लड़ेंगे । कार्य को सफल बनाने के लिए अमल जैन , साक्षी यादव , समर्पित जैन , अमर सिंह , श्रद्धा जैन , रूपेश कुशवाहा एव ब्रैंडन डिसूजा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!